Posts

Showing posts from February, 2017

एयरटेल दे रहा जियो को चुनौती, फ्री रोमिंग के बाद 145 रुपये में दे रहा 1 महीने के लिए 14GB 4G इंटरनेट डाटा

Image
सोमवार को ही देश भर में रोमिंग फ्री करने के बाद अब एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक और तोहफा ले आयी है| रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर के मुकाबले में एयरटेल ने 145 रुपये और 349 रुपये के  रिलायन्स जियो के प्राइम मेम्बरशिप प्लान लांच करने के बाद से ही एयरटेल ने अपनी रणनीति पर कार्य करना शुरू कर दिया है| एयरटेल देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी है| रिलायंस जियो का फ्री ऑफर खत्म होते ही जहाँ सभी टेलीकॉम कंपनियों ने रहत की सांस ली, वहीं एयरटेल जंगी मैदान में उतर चुकी है| कल यानि सोमवार को ही देश भर में रोमिंग फ्री करने के बाद अब एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक और तोहफा ले आयी है| रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर के मुकाबले में एयरटेल ने 145 रुपये और 349 रुपये के दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं| दोनों में ही एक महीने के लिए 14GB तक 3G/4G डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर दिया गया है| यह भी पढ़े  : यूट्यूब गो  मज़े उड़ाओ डेटा  नहीं  इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, 145 रुपये वाले पैक में एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉस मिलेगी वहीं 349 रुपये वाले पैक से किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड बात की जा सकती है|

Yotube Go Maze Udao Data Nahi

Image
  Youtube Go मज़े उड़ाओ, डेटा नहीं Youtube Go वीडियो का मज़ा लेने और उन्हें शेयर करने के लिए पेश है एक नया ऐप - YouTube Go. इसे नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनाया गया है ताकि वे   YouTube   का पूरा आनंद ले सकें. अब ज़्यादा मज़े, अधिक डेटा ख़र्च किए बिना |आप Youtube  Go  को 2  जी पे भी आसानी  चला सकते हैं । यह भी पढ़े :    फेसबुक प्रोफाइल फोटो पर अब आप लगा सकते हैं तिरंगा ढूंढें और देखें Search And Watch अपनी पसंद का कोई भी वीडियो ढूंढें और देखें. नए-नए वीडियो का मज़ा लें डेटा काबू में रखें Control Ur Data वीडियो देखने या सेव करने से पहले एक झलक देखें. वीडियो का MB साइज़ चुनकर अपना डेटा ख़र्च काबू में रखें सेव करें और देखें Save And Watch ख़राब कनेक्शन होने पर भी वीडियो सेव करें और बफ़रिंग के बिना देखें| इंटरनेट के बिना शेयर करें Share Without Internet डेटा का इस्तेमाल किए बिना दोस्तों के साथ वीडियो शेयर करें । अभी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर हैं ।  डाउनलोड  करने के लिए आप रेड वाली लाइन पे क्लिक करे..   Youtube  Go डाउनलोड करे   यह भी पढ़े

Oscars 2017 प्रियंका चोपड़ा

Image
प्रियंका चोपड़ा  हॉलीवुड, 89 वें अकादमी पुरस्कार समारोह लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था। जहाँ  पे हॉलीवुड की एक्ट्रेस रेड कारपेट पे काफी हसीन लग रही थी । साथ में अपने देश की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी वहाँ थी । अपने फिल्‍मी करियर में दूसरी बार सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्‍कार 'ऑस्‍कर अवॉर्ड्स' का हिस्‍सा बनी प्रियंका चोपड़ा ऑस्‍कर के रेड कारपेट पर पूरी तरह छा गईं. यह भी पढ़े :- ऑस्कर्स अवार्ड्स विनर्स    89वें ऑस्‍कर अवॉर्ड्स में यूं तो प्रियंका चोपड़ा एक दर्शक बन कर शामिल हुईं लेकिन कईयों की निगाहें उनपर भी थीं. प्रियंका ने इस बार ऑस्‍कर के लिए सिलवर कलर का लुक चुना. सीधे बालों और बेहद कम ज्‍वेलरी के साथ भी प्रियंका चोपड़ा काफी सुंदर लग रही थीं. यही कारण था कि जब प्रियंका रेड कारपेट पर उतरी प्रियंका तो पिछले साल की तरह एक बार फिर उनके स्‍टाइल पर सारी निगाहें मुड़ गईं. हॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर चुकी प्रियंका चोपड़ा गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड और पीपल्‍स चॉइस अवॉर्ड में धमाकेदार एंट्री के बाद प्रियंका ऑस्‍कर अवॉर्ड के रेड कारपेट पर पहुंचीं.  प्रियंका चोपड़

Oscars 2017 Winners

Image
Hollywood, the 89th Academy Awards हॉलीवुड, 89 वें अकादमी पुरस्कारों की सबसे बड़ी रात। फिल्म व्यवसाय में सबसे बड़ा और सबसे अच्छा नाम का जश्न मनाया। पुरस्कार समारोह लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था। केसी अफ्लेक ' Manchester By The Sea ' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता और एम्मा स्टोन 'ला ला लैंड ' में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से दूर चली  गयी । समारोह  ज्यादा नाटक के साथ समाप्त हो गया  - 'ला ला लैंड' शुरू में बेस्ट पिक्चर के रूप में घोषित किया गया था, लेकिन यह जल्द ही घोषणा किया गया की  एक त्रुटि और बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार से वंचित हो गया , वास्तव में, 'Moonlight ' ने  जीता। भ्रम की स्थिति थोड़ी देर के लिए प्रबल हो गयी थी जबकि, 'ला ला लैंड' के निर्माताओं विनय मंच छोड़ दिया और 'चांदनी' के निर्माताओं के लिए रास्ता बना दिया।  Damien  Chazelle 'ला ला लैंड' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।  ला ला लैंड ने 6 अवार्ड्स जबकि   Moonlight को ३ से ही संतोष करना पड़ा । 

लॉन्च हुआ दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 3310 and Nokia 3

Image
NOKIA 3310 यह भी पढ़े :  लॉन्च हुआ दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 5 & Nokia 6 NOKIA 3310     यह भी पढ़े : आपका पार्टनर  क्या क्या देखता हैं   मोबाइल क्रांति लाने वाली नोकिया आज अपने पुराने Nokia 3310 को नए अंदाज में बर्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च करेगी। साथ ही यह भी खबर है कि नोकिया अपने कुछ एन सीरीज के भी फोन लॉन्च कर सकती है। नए नोकिया 3310 की स्क्रीन खूबसूरत हो सकती है। अभी तक मिली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Nokia 3310 की कीमत 59 यूरो यानी करीब 4,166 रुपये हो सकती है, हालांकि नोकिया 3310 एंड्रॉयड नहीं होगा। वहीं कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि 3310 एंड्रायड फोन होगा। फोन में 1.5 इंच का स्क्रीन होगा, हालांकि इसमें फ्रंट कैमरा नहीं होगा। बैक पैनल पर कैमरा होगा। एफएम रेडियो भी होगा। रियर कैमरा के मेगापिक्सल का अभी खुलासा नहीं हुआ है। स्टोरेज की बात करें तो 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होगी। चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है, साथ ही 1650 एमएएच की बैटरी भी है। यह भी पढ़े : व्हाट्सएप्प बताएगा दोस्तों की लोकेशन   NOKIA 3 NOKIA 3

लॉन्च हुआ दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 5 & Nokia 6

Image
NOKIA 5 Nokia 5 यह भी पढ़े :   लॉन्च हुआ दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 3310 and नोकिया 3   बार्सिलोना में चल रहे MWC 2017 के दौरान रविवार को NOKIA ने अपना नया स्मार्टफोन NOKIA 5 लॉन्च कर दिया है. नए NOKIA 5 में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास के साथ आएगा. नए फोन में 2GB रैम एंड्रायड 7.1.1 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. NOKIA 5 में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता हैNOKIA का नया स्मार्टफोन टेम्पर्ड ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. कैमरे के सेक्शन की बात की जाए तो इसके रियर में डुअल टोन फ्लैश, PDAF और f/2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा वहीं इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. नए स्मार्टफोन की बैटरी 3000 mAh की है. डुअल सिम वाले नए NOKIA 5 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Micro USB (USB 2.0), USB OTG, Wi-Fi, Bluetooth 4.1 दिया गया है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसके साथ ही कंपनी ने इस इवेंट में NOKIA 3,

LG G6 Specifications and reviews in hindi

Image
LG G 6 LG G6 का आकर और डिस्प्ले:- LG G6 के बारे में काफी अफवाहे भी है जैसे की इसका साइज़ ज्यादा है या फिर डिस्प्ले के बारे में, परन्तु हम आपको बता दे की इसका वास्तविक डिस्प्ले 5.6 इंच का है और 4K डिस्प्ले सपोर्ट करने वाला रिसोल्युशन 4096 x 2160 के साथ पेश होने वाला है| कई सारे विश्लेषण से यह एक तरीके की अफवाह थी की स्मार्टफोन के लिए 4K डिस्प्ले बहुत ज्यादा है परन्तु अभी इसके उलटे ही परिणाम देखने को मिले है| 4K डिस्प्ले स्मार्टफोन में बहुत ही सफल रहा है| लोग बहुत ही जल्दी अपने हाथो में एक 4K डिस्प्ले का मज़ा ले सकेंगे| यह भी  पढ़ें :  व्हाट्सऐप के नए अपडेट LG G 6  4K डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में 3GHz का सबसे तेज़ कुँल्ल्कोम्म प्रोसस्सर लगाया गया है और इस स्मार्टफोन में 5  GB रैम लगाई गयी है| इस स्मार्टफोन में स्टोरेज पॉवर को देखते हुए इसे 32, 64 और 128 GB के वरिंट्स में लांच किया गया है और 256 GB तक इसे SD कार्ड्स की सहायता से बढाया जा सकता है| LG G6 स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 7.0 पर काम करता है और इस फोन में जो कैमरे है उसमे काफी सारे मॉडर्न फीचर्स है| सबसे पह

पुराने व्हाट्सएप्प को यहाँ से डाउनलोड करे

Image
Whatsapp Old Version   पुराने उपडेट वाले वर्शन में कुछ लोग पसंद कर रहे है और कुछ लोग नहीं |   नए वाले व्हाट्सएप्प  में स्टोरी के चलते लोग HIKE जैसे बोल रहे है और स्टेटस तो पूरा हटा दिया है जिसे बहुत सारे लोग पसंद  नहीं कर रहे । यह भी  पढ़ें : वॉट्सऐप बताएगा दोस्तों की लोकेशन Update Version अगर आप पूराने  वाले व्हाट्सएप्प को चलना  चाहते  है तो आपको नए यानि अपडेट व्हाट्सएप्प को Unstall करना होगा । फिर आपको पुराने वाले व्हाट्सएप्प को डाउनलोड करना होगा । फिर  Install . इस  पुराने वाले व्हाट्सएप्प का मजा ले  पाएंगे । यहाँ से आप पुराने  वाले व्हाट्सएप्प को डाउनलोड कर सकते  है । आप   ब्लू     वाले लिंक पे क्लिक कर के डाउनलोड  करे ।   क्लिक करे :  पुराना व्हाट्सएप्प डाउनलोड करे INSTALL करने के बाद आप अपना पुराने वाले व्हाट्सएप्प का लुफ्त उठा पाएंगे ।  आपको कोई भी परेसानी हो, प्लीज कॉमेंट करे ।   

UpComing Smartphone Moto G5 के स्पेसिफिकेशंस लीक

Image
Motorola G 5 Plus चर्चा है  कि बार्सिलोना में MWC 2017 से इतर एक इवेंट में लेनोवो अपने नए स्मार्टफोन्स Moto G5 और Moto G5 Plus को लॉन्च कर सकता है। अब तक इन स्मार्टफोन्स को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब ब्राजील की एक वेबसाइट ने Moto G5 के स्पेसिफिकेशंस लीक किए हैं। यह भी  पढ़ें :    व्हाट्सऐप के नए अपडेट Tecnoblog का दावा है कि Moto G5 का मॉडल नंबर ब्राजील में XT1672 होगा और यह ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करेगा। Moto G5 Plus में जहां स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होगा, Moto G5 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम लगी होगी। Tecnoblog का दावा है कि मोटो के एस स्मार्टफोन को ब्राजील के एक ऑनलाइन रीलेटल सिस्टम पर देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 32 जीबी होगी और 128 जीबीतक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकेगा। इसमें 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स रह सकता है। स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल हो सकता है।   यह भी  पढ़ें :  वॉट्सऐप बताएगा दोस्त

वॉट्सऐप बताएगा दोस्तों की लोकेशन

Image
Whatsapp इंस्टंट मेंसेजिंग और वॉइस  कॉलिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए फीचर जोड़ रहा है। हाल ही में वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में कई इंट्रेस्टिंग फीचर्स जुड़े हैं, जिसमें से एक है लाइव लोकेशन ट्रैकिंग। इसका इस्तेमाल आप जल्द ही कर पाएंगे। इसकी मदद से आप अपने दोस्त की लोकेशन का एकदम सही पता लगा सकते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कहां आपकी लोकेशन विजिबल होगी और कहां नहीं। इस फीचर के जरिए एक तरफ जहां लोगों की प्रिवेसी पर असर पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर उन लोगों को भी काफी दिक्कत होने वाली है जो अक्सर अपनी गलत लोकेशन बताकर बहाने बनाते हैं। वॉट्सऐप यूजर के लिए अच्छी बात यह है कि जब तक आप सेटिंग मेन्यू में जाकर इस फीचर को इनेबल नहीं करते हैं, तब तक कोई आपकी लोकेशन नहीं जान पाएगा। यानी सेफ रहने के लिए आप इसे पर्मानेंटली डिसेबल रख सकते हैं।    यह भी पढ़ें  :  फेसबुक प्रोफाइल फोटो पर अब आप लगा सकते हैं तिरंगा जो लोग डिस्प्ले पर लगातार दोस्तों की लोकेशन नहीं देखना चाहते, वे 1, 2 या 5 मिनट के लिए भी यह ऑप्शन इनेबल करके लोकेशन की जानकारी पा सकते हैं। वॉट्सऐप के लेटेस्ट ब

सैंमसंग Galaxy S8 और S8+ के स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Image
Samsung Galaxy S8 & S8+ सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ को की पहली झलक कंपनी MWC2017 में दिखा सकती है. हालांकि खबर ये भी है कि ये डिवाइस अप्रैल में एक स्पेशल इवेंट में ऑफिशियली लॉन्च होंगे. लेकिन इससे पहले technobuffalo और लीकस्टर इवान ब्लास ने सैमसंग के दोनों ही अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन लिस्ट शेयर की है. यह भी  पढ़ें :    व्हाट्सऐप के नए अपडेट technobuffalo की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच की QHD स्क्रीन दी गई है. ये स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड होगा जिसकी मतलब है कि ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट होगा.गैलेक्सी S8 में में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी. 12 डुअल मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. यह भी  पढ़ें :   Samsung A9 Pro लीकस्टर ईवान ब्लास ने अपने ट्विट हैंडल से गैलेक्सी S8+ की स्पेसिफिकेशन शीट शेयर की है. जिसके मुताबिक इसमें 6.4 इच की QHD स्क्रीन होगी. ये डिवाइस भी IP68 सर्टिफाइड होगा. वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है साथ ही 4 जीबी रैम दी गई होगी. इसका कैमरा भी गैलेक्सी S8 की तरह 12 डुअल मेगापि

फेसबुक प्रोफाइल फोटो पर अब आप लगा सकते हैं तिरंगा

Image
Facebook फेसबुक एक नया फीचर लाया है। अब आप गर्व के साथ अपने प्रोफाइल फोटो पर देश का झंडा जोड़ सकते हैं। इसके लिए फेसबुक ने अपने प्रोफाइल मेकर में 200 से ज्यादा फ्लैग्स जोड़े हैं।  Dp With  Flage ऐसा करने पर आपके प्रोफाइल फोटो के बाईं तरफ सबसे ऊपर फ्लैग आइकाॅन होगा जिसे आप स्थाई या किसी निश्चित अंतराल के लिए सेट कर सकते हैं। इसके लिए   www.facebook.com/profilepicframes   पर जाएं या स्मार्टफोन पर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और 'Add Frame' सिलेक्ट करें। उसके बाद सर्च बार में अपने देश का झंडा सर्च करें। अधिकांश मामलों में, फेसबुक कई रिजल्ट्स देगा तो आपको स्क्रोल करके अपने देश का झंडा चूज करना है। यह भी पढ़ें:  व्हाट्सऐप के नए अपडेट आपके पास फोटो एडिट करने का भी विकल्प होगा। आप इसे टेम्पररी भी लगा सकते हैं। इसके लिए 'मेक टेम्पररी' बटन पर क्लिक करें जिससे पाॅप-अप मेनू से समय तय कर सकते हैं। लेकिन आप फ्लैग को मूव या रीसाइज नहीं कर सकते।

व्हाट्सऐप के नए अपडेट

Image
इंतजार खत्म, WhatsApp का स्टेटस फीचर  लॉन्च, ऐसे करें यूज व्हाट्सऐप Download kre   व्हाट्सऐप   ने अपने 8वें जन्मदिन पर यूजर्स को तोहफा देते हुए स्टेटस फीचर को लॉन्च कर दिया है। स्टेटस फीचर के आने के बाद आप वीडियो, GIF और फोटो को स्टेटस बना सकते है। यह भी पढ़ें  फेसबुक प्रोफाइल फोटो पर अब आप लगा सकते हैं तिरंगा Also Read Here  NOKIA 8... अभी तक आपको स्टेटस में केवल टेक्स्ट ही रहते थे या फिर स्माइली या इमोजी लगाकर थोड़ा सजा सकते थे। वहीं फिलहाल डिफॉल्ट रूप से व्हाट्सऐपस्टेटस में 'Hey there, I'm using WhatsApp.' दिखता है। नए फीचर वाला स्टेटस 24 घंटे में गायब भी हो जाएगा। Also Read Here.. Windows Readstone व्हाट्सऐप के नए अपडेट में स्टेटस की जगह आप छोटा सा वीडियो, GIF और फोटो पोस्ट कर सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे आप इंस्टाग्राम पर Instagram Stories के नाम से पोस्ट करते हैं. साथ ही आप अपने मुताबिक स्टेटस की प्राइवेसी सेटिंग भी कर सकते हैं कि आपका स्टेटस अपडेट किसको मिलेगा और किसको नहीं। नए अपडेट में आपको व्हाट्सऐप ओपन करते ही आपक

Windows Redstone

Image
What is Redstone? It’s the codename for the next big set of updates to Windows 10. Redstone 1 was released during the summer of 2016, while Redstone 2 is slated for early 2017. Rumor has it that Redstone 3 will be available in late 2017. Windows 10 received an “Anniversary Update” during the summer of 2016 (codename Redstone 1) that introduced a number of new features and enhancements over the November Update released in late 2015. Up until now, this update was codenamed Redstone 1 and is the first of two major updates coming under the Redstone wave. Redstone 2 is slated to bring new features and enhancements that did not make it into Redstone 1 in time. Currently, Windows Insiders are testing Windows 10 builds in the Redstone 2 branch, with an official release slated for early 2017.. Know About More.. Please Click... व्हाट्सऐप के नए अपडेट