हाईब्रिड जूम और 4.5G फीचर के साथ लॉन्च हुआ Huawei P10

Huwaei P10 Iphone 7 जैसा 


चीन की स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने MWC 2017 में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स P10 और P10 Plus लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स के ड्यूल बैक कैमरा सेटअप को कंपनी ने कैमरे बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी Lecia के साथ मिलकर डिवेलप किया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को 8 रंगों में लॉन्च किया गया है। जानें, क्या हैं इनके फीचर्स और किस दाम पर उतारा गया है इन्हें :-


Huawei P10


Huawei P10 और P 10 Plus में हाइपर डायमंड कट फिनिशिंग दी गई है ताकि स्क्रैचिंग न हो और फिंगरप्रिंट न छूटें। ये स्मार्टफोन्स ग्रीनरी, डैजलिंग ब्लू, प्रेस्टीज़ गोल्ड, डैजलिंग गोल्ड, रोज गोल्ड, मिस्टिक सिल्वर, सिरैमिक वाइट और ग्रेफाइल ब्लैक कवर्क में उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि फिंगरप्रिंटसेंसर फ्रंट पर ग्लास के नीचे दिया गया है। यह जेस्चर भी सपॉर्ट करता है, जैसे कि शार्प टैप से आप बैक जा सकेंगे और लॉन्ग प्रेस से होम पेज पर चले जाएंगे। राइट या लेफ्ट स्वाइप करके आप ऐप ट्रे खोल सकते हैं।

Huawei P10

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो  Huawei P10 और P 10 Plusमें  HiSilicon Kirin 960 प्रोसेसर लगा है। इसमें Cat 2/11 मॉडम और Mali G71MP जीपीयू भी दिया गया है। P10 में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है। P10 Plus में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरे या फिर 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन्स में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड डाला जा सकता है।


Camera DSLR जैसा  



Huawei P10 और P 10 Plus में ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है। इनमें एक कैमरा 20 मेगापिक्लल है जो मोनोक्रोम डीटेल्स लेता है। दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल है जो RGB डीलेट्ल कैप्चर करता है। कैमरे से 4K विडियो भी बनाए जा सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।

Source IndiaTimes

Comments

Popular posts from this blog

MDU DATE SHEET FOR BBA BCA 6TH SEM 2017

VIV0 V5 PLUS IPL LIMITED EDITION फ्लिपकार्ट पे केवल 25990 में

अब आप स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर भी ले सकते हैं। इसे खेलना बेहद आसान है