वॉट्सऐप बताएगा दोस्तों की लोकेशन

Whatsapp

इंस्टंट मेंसेजिंग और वॉइस कॉलिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए फीचर जोड़ रहा है। हाल ही में वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में कई इंट्रेस्टिंग फीचर्स जुड़े हैं, जिसमें से एक है लाइव लोकेशन ट्रैकिंग। इसका इस्तेमाल आप जल्द ही कर पाएंगे। इसकी मदद से आप अपने दोस्त की लोकेशन का एकदम सही पता लगा सकते हैं।




हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कहां आपकी लोकेशन विजिबल होगी और कहां नहीं। इस फीचर के जरिए एक तरफ जहां लोगों की प्रिवेसी पर असर पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर उन लोगों को भी काफी दिक्कत होने वाली है जो अक्सर अपनी गलत लोकेशन बताकर बहाने बनाते हैं। वॉट्सऐप यूजर के लिए अच्छी बात यह है कि जब तक आप सेटिंग मेन्यू में जाकर इस फीचर को इनेबल नहीं करते हैं, तब तक कोई आपकी लोकेशन नहीं जान पाएगा। यानी सेफ रहने के लिए आप इसे पर्मानेंटली डिसेबल रख सकते हैं।


  यह भी पढ़ें  : फेसबुक प्रोफाइल फोटो पर अब आप लगा सकते हैं तिरंगा


जो लोग डिस्प्ले पर लगातार दोस्तों की लोकेशन नहीं देखना चाहते, वे 1, 2 या 5 मिनट के लिए भी यह ऑप्शन इनेबल करके लोकेशन की जानकारी पा सकते हैं। वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन से जुड़ने वाला यह एकमात्र इंट्रेस्टिंग फीचर नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही आप भेजे गए मेसेज को एडिट भी कर सकेंगे। इतना ही नहीं, आप अपने ऐसे मेसेज वापस भी ले सकते हैं, जो आपको लगता है कि इसे आपको नहीं भेजना चाहिए था। हालांकि यह तब तक ही संभव है, जब तक की सामने वाले ने इसे पढ़ा न हो।

Comments

Popular posts from this blog

अब आप स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर भी ले सकते हैं। इसे खेलना बेहद आसान है

Yotube Go Maze Udao Data Nahi

Oscars 2017 Winners