लॉन्च हुआ दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 5 & Nokia 6

NOKIA 5

Nokia 5

यह भी पढ़े : लॉन्च हुआ दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 3310 and नोकिया 3 

बार्सिलोना में चल रहे MWC 2017 के दौरान रविवार को NOKIA ने अपना नया स्मार्टफोन NOKIA 5 लॉन्च कर दिया है.
नए NOKIA 5 में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास के साथ आएगा. नए फोन में 2GB रैम एंड्रायड 7.1.1 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. NOKIA 5 में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता हैNOKIA का नया स्मार्टफोन टेम्पर्ड ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. कैमरे के सेक्शन की बात की जाए तो इसके रियर में डुअल टोन फ्लैश, PDAF और f/2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा वहीं इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. नए स्मार्टफोन की बैटरी 3000 mAh की है.डुअल सिम वाले नए NOKIA 5 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Micro USB (USB 2.0), USB OTG, Wi-Fi, Bluetooth 4.1 दिया गया है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसके साथ ही कंपनी ने इस इवेंट में NOKIA 3, NOKIA 6 और NOKIA 3310 को भी लॉन्च किया है.

NOKIA 6

NOKIA 6
यह भी पढ़े : GF और  BF के लिए बड़ी खबर

 यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गाय है, जिसपर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है। Nokia 6 को 6000 सीरीज एलूमिनियम से बनाया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने कहा है कि इस फोन को बाकि के मार्किट्स लॉन्च करने की अभी कोई योजना नहीं है। Nokia 6, एंड्रायड स्मार्टफोन्स की तरफ सिर्फ पहला स्टेप है। H1 2017 में अभी और भी बहुत कुछ पेश किया जाना बाकि है।




Comments

Popular posts from this blog

अब आप स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर भी ले सकते हैं। इसे खेलना बेहद आसान है

Yotube Go Maze Udao Data Nahi

Oscars 2017 Winners