जिओ प्राइम मेम्बरशिप 1 मार्च से शुरू , दो अन्य ने टैरिफ प्लान भी आये सामने

Jio  War 

जिओ प्राइम मेम्बरशिप के प्लान हुए उपलब्ध 




क्या है प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान?

 इस ऑफर को जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत मौजूदा जियो यूजर्स 31 मार्च तक enroll करवा सकते हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम में enroll करवाने पर जियो यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप बेनिफिट प्राप्त होंगे। इसके अंतर्गत उन्हें वह सभी सेवाएं मिलेंगी, जो वो अभी तक हैप्पी नई ईयर प्लान के तहत इस्तेमाल करते आ रहे हैं| इसके लिए यूजर्स को मात्र 99 रुपये प्रतिवर्ष देने होंगे। प्राइम मेंबर्स के लिए 303 रुपये प्रति महीने का प्लान दिया जाएगा। प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा। उन्हें एक साल के लिए और न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी। 1 से 31 मार्च 2017 तक जियो प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी।


उन्होंने भरोसा दिलाया कि अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले रिलायंस जियो रोजाना 20 फीसदी ज्यादा डाटा ग्राहकों को देगा। साथ ही मौजूदा टैरिफ प्लॉन को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस तरह मौजूदा जियो यूजर्स 10 रुपये रोजाना देकर हैप्पी न्यू ईयर प्लान को चालू रख सकेंगे। इस मेंबरशिप प्रोग्राम में आगे भी डील्स और ऑफर्स आते रहेंगे। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें की यह मेंबरशिप प्रोग्राम सीमित समय यानि केवल 31 मार्च 2017 तक के लिए उपलब्ध है। इसमें मेंबरशिप प्रोग्राम में आप 1 मार्च 2017 से enrollment करवा सकते हैं। इसमें खुद को enroll करवाने के लिए आप my jio एप का इस्तेमाल कर सकते हैं या jio.com वेबसाइट पर जा सकते हैं। या किसी भी जियो स्टोर पर खुद को enroll करा सकते हैं।

एयरटेल दे रहा जिओ को चुनौती 145 में 14 GB डेटा  एक महीने के लिए 




दो नए प्लान आये सामने: इस प्लान के आलावा जियो ने अन्य दो नए प्लान के बारे में भी बताया है| इन प्लान्स की कीमत 149 रुपये और 499 रुपये है| 149 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी| 499 रुपये के प्लान में 60GB इन्टरनेट डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी| इसके भी यूजर्स को जियो प्राइम मेम्बरशिप के लिए एक साल के लिए 31 मार्च से पहले 99 रुपये का शुल्क देना होगा| इसका मतलब जियो प्राइम मेंबर्स के लिए एक महीने की वैलिडिटी के साथ 303 रुपये के प्लान के अलावा दो प्लान और उपलब्ध होंगे| सबसे सस्ता मासिक प्लान 149 रुपये का होगा, जिसमें बिना किसी रोजाना की सीमा के 2GB इन्टरनेट डाटा और फ्री वॉयस कॉल मिलेंगी| दूसरे प्लान में 499 रुपये में 60GB डाटा और फ्री वायद कॉल्स मिलेंगी| इस प्लान में 

Yotube Go Maze Udao Data NahI

इन्टरनेट डाटा की सीमा 2GB प्रति दिन की होगी|
इसी के साथ जियो लंबी अवधि के प्लान भी ऑफर कर रही है| इसमें 999/1999/4999/9999 रुपये में क्रमश: 60/90/180/360 दिनों की वैलिडिटी और बिना किसी रोजाना की सीमा के साथ  60/125/350/750GB डाटा मिलेगा| इन सभी प्लान्स में जियो एप्स सब्सक्रिप्शन बिलकुल मुफ्त मिलेगा| कंपनी ने वॉयस कॉल्स को सिमित कर दिया है| इसके अनुसार पहले 1000 मिनट/प्रति महीना फ्री होंगे| इसके बाद केवल जियो नेटवर्क पर कॉल्स मुफ्त होंगी| इसी के साथ जियो प्राइम मेंबरशिप के फायदों को कम-से-कम 149 रुपये प्रति महीना रिचार्ज ना करवाने पर बंद किया जा सकता ।
Source Jagran.com  

Comments

Popular posts from this blog

VIV0 V5 PLUS IPL LIMITED EDITION फ्लिपकार्ट पे केवल 25990 में

अब आप स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर भी ले सकते हैं। इसे खेलना बेहद आसान है

MDU DATE SHEET FOR BBA BCA 6TH SEM 2017