ये रहीं 5G की खासियतें, 20GBPS की डाउनलोडिंग स्पीड

5G की खासियत :-

पिछले महीने ये खबर आई थी कि 4G से आगे की वायरलेस कम्यूनिकेशन तकनीक को 5G ही कहा जाएगा. इसके नाम और नए अधिकारिक लोगो की घोषणा 3GPP सेल्यूलर स्टैंडर्ड ग्रुप ने की थी. पहले 3GPP ने बस इतनी ही जानकारी दी थी कि 5G IoT फोकस्ड होगा. अब 5G नेटवर्क के लिए (ITU) इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन ने गाइडलाइन जारी की है.




ITU की लिस्ट के हिसाब से पिक डेटा रेट, स्पेक्ट्रल इफिसियंसी और टारगेट वैल्यू, डाउनलिंकिंग और अपलिंकिंग के लिए ये होनी चाहिए:
डाउनलिंक पिक डेटा रेट 20GBPS 
अपलिंक पिक डेटा रेट 10GBPS 
डाउनलिंक पिक स्पेक्ट्रल इफिसियंसी 30 bits per second per Hz 
अपलिंक पिक स्पेक्ट्रल इफिसियंसी 15 bits per second per Hz 
डाउनलिंक यूजर एक्सपिरियंस डेटा रेट 100MBPS 
अपलिंक यूजर एक्सपिरियंस डेटा रेट 50 MBPS


अगर अभी के 4G LTE Cat से तुलना की जाए तो 20GBPS डाउनलोड कैपैसिटी बहुत महत्वपूर्ण है. ITU की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि IMT-2020 या 5G हर स्क्वायर किलोमीटर पर 1 मिलियन कनेक्टेड डिवाइस को सपोर्ट करे, जो खासकर IoT पर केन्द्रित हो. 5G के लिए जरुरी है कि ये 100 MHz फ्री स्पेक्ट्रम को कैरी करता हो और जहां मुमकिन हो वहां 1GHz तक. साथ ही 5G के लिए एक ऐसा बेस स्टेशन भी होना जरुरी है जो 0kmph से 500kmph वेहिकुलर स्पीड एक्सेस को सपोर्ट करता हो.
Source Aaj Tak

Comments

Popular posts from this blog

MDU DATE SHEET FOR BBA BCA 6TH SEM 2017

VIV0 V5 PLUS IPL LIMITED EDITION फ्लिपकार्ट पे केवल 25990 में

अब आप स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर भी ले सकते हैं। इसे खेलना बेहद आसान है