Posts

Showing posts from March, 2017

Moto G5 Plus भारत में 15 मार्च को होगा लॉन्च, सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिकेगा

Image
MOTO G5 PLUS लेनोवो भारत में मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G5 Plus को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने 15 मार्च को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट किया है। कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। आप स्नेक गेम के मज़े फेसबुक मैसेंजर पर भी ले सकते है  Moto G5 Plus को कंपनी ने कुछ दिन पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लॉन्च किया था। इसके साथ कंपनी ने Moto G5 से भी पर्दा उठाया था। दोनों स्मार्टफोन्स कंपनी के Moto G4 और Moto G4 Plus के अलगी जेनरेशन के डिवाइस हैं। Moto G5 में 5 इंच का डिस्प्ले लगा है जबकि G5 Plus में 5.2 इंच की स्क्रीन लगी है। दोनों का रेजलूशन फुल एचडी है। पहले वाले में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर लगा है जबकि दूसरे में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगाया गया है। Moto G5 दो वेरियंट्स में आएगा- 2GB रैम/16GB स्टोरेज और 3GB रैम/64GB स्टोरेज। Moto G5 Plus तीन वेरियंट्स में आएगा- 2GB रैम/32GB स्टोरेज, 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज। ZTE ने लांच किया दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड

अब आप स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर भी ले सकते हैं। इसे खेलना बेहद आसान है

Image
स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर लम्बे  इंतजार के बाद आखिरकार लोकप्रिय Nokia 3310 फीचर फोन MCW 2017 के इवेंट में वापस लेकर आ गया है। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस इवेंट में Nokia 3310 के नए अवतार को लॉन्च किया। कंपनी ने इसे 'मॉडर्न ट्विस्ट' का नाम दिया है। नोकिया 3310, नोकिया ब्रैंड का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन रहा है। Nokia 3310 की कीमत 49 यूरो (करीब 3,500 रुपये) होगी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि Nokia 3310 भारतीय मार्केट में 2017 की दूसरी तिमाही में उपलब्ध होगा। जबसे नोकिया का यह फोन लांच हुआ है तभी से चर्चा का विषय बना हुआ है। Nokia 3310 की बात हो और उसके बहुचर्चित स्नेक गेम का उल्लेख न हो, ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। नोकिया ने अपने नए नोकिया 3310 फीचर फोन में भी स्नेक गेम दिया है, जिससे यूजर्स को यकीनन क्लासिक नोकिया 3310 की याद आएगी। लेकिन यदि आप नोकिया 3310 का मॉडर्न मॉडल नहीं खरीदने वाले हैं फिर भी यह गेम खेलना चाहते हैं तो कैसे खेलेंग? नहीं, इसके लिए आपको फोन लेने की जरुरत नहीं, अब आप स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर ले सकते हैं। इसे खेल

Samsung ने लांच किया अपना नया हैंडसेट Galaxy XCover 4

Image
Galaxy XCover 4  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया हैंडसेट Galaxy XCover 4 ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसे जर्मनी में कपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। सैमसंग Galaxy XCover 4 अप्रैल से यूरोप में उपलब्ध कराया जाएगा। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका रग्ड होना है। इस स्मार्टफोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी-68 रेटिंग दी गई है। यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 259 यूरो यानि करीब 18,200 रुपये होगी। जिओ प्राइम मेम्बरशिप 1 मार्च से शुरू , दो अन्य ने टैरिफ प्लान भी आये सामने Samsung Galaxy XCover 4 की खासियत: यह फोन मिलिट्री ग्रेड रेटिंग के साथ आता है। यह रेटिंग इसकी मजबूती को दर्शाती है। आपको बता दें कि यह फोन ज्यादा और कम तापमान, गिरने पर, वाइब्रेशन, आद्रर्ता और हर तरह के वातावरण में ठीक से काम कर सकता है। यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस स्मार्टफोन है, जो पानी में एक मीटर की गहराई में 30 मिनट तक ठीक रह सकता है। असाधारण परिस्थितियों में फोन को इस्तेमाल करने के लिए यह ग्लोव प्रिंट्स को सपोर्ट करता है।  यह भी पढ़े :- ZTE ने लांच किया

ZTE ने लांच किया दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Image
ZTE 5G चीन की दिग्गज़ टेलीकॉम कंपनी ज़ेडटीई ने रविवार को दुनिका पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने कहा कि लाइटनिंग-फास्ट 5जी मोबाइल इंटरनेट सर्विस के 2020 तक शुरू होने की संभावना है। यह भी पढ़े :   जिओ प्राइम मेम्बरशिप 1 मार्च से शुरू , दो अन्य ने टैरिफ प्लान भी आये सामने Cinese स्मार्टफोन निर्माता जेडटीई, छब्बीस फरवरी, गीगाबिट फोन की घोषणा की है और दावा किया है कि इस उपकरण में डाउनलोड गति 1Gbps तक पहुंच सकते थे। जेडटीई सुविधाओं गीगाबिट स्मार्टफोन प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 स्नैपड्रैगन Ksl6 एलटीई मॉडेम एकीकरण के साथ हैं । यह फोन कथित तौर पर नवीनतम तकनीकों जो चारों ओर 10 बार 1 जनरल एलटीई फोन की तुलना में तेजी से एलटीई गति को प्राप्त करने के लिए फोन सक्षम उपयोग करता है। यह भी पढ़े :-  ये रहीं 5G की खासियतें, 20GBPS की डाउनलोडिंग स्पीड टेक कंपनी ऐसे प्रोडक्ट डेवलेप करने पर ध्यान दे रही है जो 5जी सपोर्ट करें। पांचवीं जेनरेशन वाले नेटवर्क से उन लोगों को तेज कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है जो सीधे फोन से मूवी और टीवी स्ट्रीम करने के आदी हो चुके हैं। 

जिओ प्राइम मेम्बरशिप 1 मार्च से शुरू , दो अन्य ने टैरिफ प्लान भी आये सामने

Image
Jio  War  जिओ प्राइम मेम्बरशिप के प्लान हुए उपलब्ध  ये रहीं 5G की खासियतें, 20GBPS की डाउनलोडिंग स्पीड क्या है प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान?  इस ऑफर को जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत मौजूदा जियो यूजर्स 31 मार्च तक enroll करवा सकते हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम में enroll करवाने पर जियो यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप बेनिफिट प्राप्त होंगे। इसके अंतर्गत उन्हें वह सभी सेवाएं मिलेंगी, जो वो अभी तक हैप्पी नई ईयर प्लान के तहत इस्तेमाल करते आ रहे हैं| इसके लिए यूजर्स को मात्र 99 रुपये प्रतिवर्ष देने होंगे। प्राइम मेंबर्स के लिए 303 रुपये प्रति महीने का प्लान दिया जाएगा। प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा। उन्हें एक साल के लिए और न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी। 1 से 31 मार्च 2017 तक जियो प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले रिलायंस जियो रोजाना 20 फीसदी ज्यादा डाटा ग्राहकों को देगा। साथ ही मौजूदा टैरिफ प्लॉन को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस तरह मौजूदा जियो यूजर्स 10 रुपये रोजाना देकर

ये रहीं 5G की खासियतें, 20GBPS की डाउनलोडिंग स्पीड

Image
5G की खासियत :- पिछले महीने ये खबर आई थी कि 4G से आगे की वायरलेस कम्यूनिकेशन तकनीक को 5G ही कहा जाएगा. इसके नाम और नए अधिकारिक लोगो की घोषणा 3GPP सेल्यूलर स्टैंडर्ड ग्रुप ने की थी. पहले 3GPP ने बस इतनी ही जानकारी दी थी कि 5G IoT फोकस्ड होगा. अब 5G नेटवर्क के लिए (ITU) इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन ने गाइडलाइन जारी की है. हाईब्रिड जूम और 4.5G फीचर के साथ लॉन्च हुआ Huawei P10 ITU की लिस्ट के हिसाब से पिक डेटा रेट, स्पेक्ट्रल इफिसियंसी और टारगेट वैल्यू, डाउनलिंकिंग और अपलिंकिंग के लिए ये होनी चाहिए: डाउनलिंक पिक डेटा रेट 20GBPS  अपलिंक पिक डेटा रेट 10GBPS  डाउनलिंक पिक स्पेक्ट्रल इफिसियंसी 30 bits per second per Hz  अपलिंक पिक स्पेक्ट्रल इफिसियंसी 15 bits per second per Hz  डाउनलिंक यूजर एक्सपिरियंस डेटा रेट 100MBPS  अपलिंक यूजर एक्सपिरियंस डेटा रेट 50 MBPS Yotube Go Maze Udao Data Nahi अगर अभी के  4G LTE Cat  से तुलना की जाए तो 20GBPS डाउनलोड कैपैसिटी बहुत महत्वपूर्ण है. ITU की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि IMT-2020 या 5G हर स्क्वायर किलोमीटर पर 1 मिलि

हाईब्रिड जूम और 4.5G फीचर के साथ लॉन्च हुआ Huawei P10

Image
Huwaei P10 Iphone 7 जैसा  चीन की स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने MWC 2017 में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स P10 और P10 Plus लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स के ड्यूल बैक कैमरा सेटअप को कंपनी ने कैमरे बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी Lecia के साथ मिलकर डिवेलप किया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को 8 रंगों में लॉन्च किया गया है। जानें, क्या हैं इनके फीचर्स और किस दाम पर उतारा गया है इन्हें :- यह भी पढ़े :-   Yotube Go मजे  उड़ाओ डेटा नहीं Huawei P10 Huawei P10 और P 10 Plus में हाइपर डायमंड कट फिनिशिंग दी गई है ताकि स्क्रैचिंग न हो और फिंगरप्रिंट न छूटें। ये स्मार्टफोन्स ग्रीनरी, डैजलिंग ब्लू, प्रेस्टीज़ गोल्ड, डैजलिंग गोल्ड, रोज गोल्ड, मिस्टिक सिल्वर, सिरैमिक वाइट और ग्रेफाइल ब्लैक कवर्क में उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि फिंगरप्रिंटसेंसर फ्रंट पर ग्लास के नीचे दिया गया है। यह जेस्चर भी सपॉर्ट करता है, जैसे कि शार्प टैप से आप बैक जा सकेंगे और लॉन्ग प्रेस से होम पेज पर चले जाएंगे। राइट या लेफ्ट स्वाइप करके आप ऐप ट्रे खोल सकते हैं। Huawei P10 यह भी पढ़े :-    लॉन्च हुआ दमदार