Moto G5 Plus भारत में 15 मार्च को होगा लॉन्च, सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिकेगा

MOTO G5 PLUS


लेनोवो भारत में मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G5 Plus को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने 15 मार्च को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट किया है। कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिकेगा।


Moto G5 Plus को कंपनी ने कुछ दिन पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लॉन्च किया था। इसके साथ कंपनी ने Moto G5 से भी पर्दा उठाया था। दोनों स्मार्टफोन्स कंपनी के Moto G4 और Moto G4 Plus के अलगी जेनरेशन के डिवाइस हैं।

Moto G5 में 5 इंच का डिस्प्ले लगा है जबकि G5 Plus में 5.2 इंच की स्क्रीन लगी है। दोनों का रेजलूशन फुल एचडी है। पहले वाले में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर लगा है जबकि दूसरे में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगाया गया है।
Moto G5 दो वेरियंट्स में आएगा- 2GB रैम/16GB स्टोरेज और 3GB रैम/64GB स्टोरेज। Moto G5 Plus तीन वेरियंट्स में आएगा- 2GB रैम/32GB स्टोरेज, 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज।

ZTE ने लांच किया दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन
ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करने वाले दोनों स्मार्टफोन्स की बैटरी की क्षमता भी अलग है। Moto G5 में 2800 mAh बैटरी लगी है जबकि G5 Plus में 3000 mAh बैटरी है।



Moto G5 Plus का बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल है और इसके साथ ड्यूल LED फ्लैश दी गई है। यह 4K विडियो भी बना सकता है फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। G5 का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।
Source India times
loading...

Comments

Popular posts from this blog

MDU DATE SHEET FOR BBA BCA 6TH SEM 2017

VIV0 V5 PLUS IPL LIMITED EDITION फ्लिपकार्ट पे केवल 25990 में

अब आप स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर भी ले सकते हैं। इसे खेलना बेहद आसान है