Posts

Showing posts from February 28, 2017

एयरटेल दे रहा जियो को चुनौती, फ्री रोमिंग के बाद 145 रुपये में दे रहा 1 महीने के लिए 14GB 4G इंटरनेट डाटा

Image
सोमवार को ही देश भर में रोमिंग फ्री करने के बाद अब एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक और तोहफा ले आयी है| रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर के मुकाबले में एयरटेल ने 145 रुपये और 349 रुपये के  रिलायन्स जियो के प्राइम मेम्बरशिप प्लान लांच करने के बाद से ही एयरटेल ने अपनी रणनीति पर कार्य करना शुरू कर दिया है| एयरटेल देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी है| रिलायंस जियो का फ्री ऑफर खत्म होते ही जहाँ सभी टेलीकॉम कंपनियों ने रहत की सांस ली, वहीं एयरटेल जंगी मैदान में उतर चुकी है| कल यानि सोमवार को ही देश भर में रोमिंग फ्री करने के बाद अब एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक और तोहफा ले आयी है| रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर के मुकाबले में एयरटेल ने 145 रुपये और 349 रुपये के दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं| दोनों में ही एक महीने के लिए 14GB तक 3G/4G डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर दिया गया है| यह भी पढ़े  : यूट्यूब गो  मज़े उड़ाओ डेटा  नहीं  इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, 145 रुपये वाले पैक में एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉस मिलेगी वहीं 349 रुपये वाले पैक से किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड बात की जा सकती है|

Yotube Go Maze Udao Data Nahi

Image
  Youtube Go मज़े उड़ाओ, डेटा नहीं Youtube Go वीडियो का मज़ा लेने और उन्हें शेयर करने के लिए पेश है एक नया ऐप - YouTube Go. इसे नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनाया गया है ताकि वे   YouTube   का पूरा आनंद ले सकें. अब ज़्यादा मज़े, अधिक डेटा ख़र्च किए बिना |आप Youtube  Go  को 2  जी पे भी आसानी  चला सकते हैं । यह भी पढ़े :    फेसबुक प्रोफाइल फोटो पर अब आप लगा सकते हैं तिरंगा ढूंढें और देखें Search And Watch अपनी पसंद का कोई भी वीडियो ढूंढें और देखें. नए-नए वीडियो का मज़ा लें डेटा काबू में रखें Control Ur Data वीडियो देखने या सेव करने से पहले एक झलक देखें. वीडियो का MB साइज़ चुनकर अपना डेटा ख़र्च काबू में रखें सेव करें और देखें Save And Watch ख़राब कनेक्शन होने पर भी वीडियो सेव करें और बफ़रिंग के बिना देखें| इंटरनेट के बिना शेयर करें Share Without Internet डेटा का इस्तेमाल किए बिना दोस्तों के साथ वीडियो शेयर करें । अभी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर हैं ।  डाउनलोड  करने के लिए आप रेड वाली लाइन पे क्लिक करे..   Youtube  Go डाउनलोड करे   यह भी पढ़े