व्हाट्सऐप के नए अपडेट

इंतजार खत्म, WhatsApp का स्टेटस फीचर 

लॉन्च, ऐसे करें यूज

व्हाट्सऐप Download kre 

व्हाट्सऐप ने अपने 8वें जन्मदिन पर यूजर्स को तोहफा देते हुए स्टेटस फीचर को लॉन्च कर दिया है। स्टेटस फीचर के आने के बाद आप वीडियो, GIF और फोटो को स्टेटस बना सकते है।

Also Read Here NOKIA 8...


अभी तक आपको स्टेटस में केवल टेक्स्ट ही रहते थे या फिर स्माइली या इमोजी लगाकर थोड़ा सजा सकते थे। वहीं फिलहाल डिफॉल्ट रूप से व्हाट्सऐपस्टेटस में 'Hey there, I'm using WhatsApp.' दिखता है। नए फीचर वाला स्टेटस 24 घंटे में गायब भी हो जाएगा।

Also Read Here..Windows Readstone




व्हाट्सऐप के नए अपडेट में स्टेटस की जगह आप छोटा सा वीडियो, GIF और फोटो पोस्ट कर सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे आप इंस्टाग्राम पर Instagram Stories के नाम से पोस्ट करते हैं. साथ ही आप अपने मुताबिक स्टेटस की प्राइवेसी सेटिंग भी कर सकते हैं कि आपका स्टेटस अपडेट किसको मिलेगा और किसको नहीं।





नए अपडेट में आपको व्हाट्सऐप ओपन करते ही आपको एक कैमरे का लोगो दिखेगा और स्टेटस का बटन अब चैट वाले कॉलम में ही दिखेगा। सबसे ऊपर आपका स्टेटस दिखेगा और उसके नीचे आपको दोस्तों का स्टेटस दिखेगा। साथ ही यह भी दिखेगा कि आपके दोस्त ने कितने बजे अपना स्टेटस अपडेट किया और क्या अपडेट किया।

Also Read Here Samsung A9 Pro


Comments

Popular posts from this blog

सैंमसंग Galaxy S8 और S8+ के स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Oscars 2017 प्रियंका चोपड़ा

अपने Gf या Bf के बारे में जाने कब क्या क्या करता / करती है :-